कोटद्वार, अप्रैल 26 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आतंकियों की इस कायराना हरकत पर कोटद्वार के मुस्लिम समुदाय में भी रोष है। आक्रोशित मुस्लिम समुदाय ने झंडाचौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। मुस्लिम समुदाय ने मस्जिद के बाहर एकत्रित होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडाचौक तक आक्रोश रैली निकाली। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना बदरूल इस्लाम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह दे रहा है। पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हमले से देशवासियों में गुस्सा है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नूरुद्दीन ने कहा कि भारत अमन व शांति का संदेश देने वाला देश है वहीं पाकिस्तान आतंकियों को प...