सिद्धार्थ, अप्रैल 26 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की रात मिठौवा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता जयवर्धन तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया और कहा कि देश ऐसे हमलों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देशवासियों को एकजुट रहना होगा। प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद...