मधुबनी, अप्रैल 26 -- हरलाखी,एसं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हरलाखी में युवाओं ने टोली बनाकर आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान युवाओं ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वहीं अम्बेडकर चौक पर एकजुट होकर युवाओं ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण, विकास पासवान, मनोज प्रभात गुप्ता, जैकी सुभाष विश्वास उर्फ जैकी, ऋषिकेश झा, गुड्डू झा, अजय यादव, अंशु सिंह, प्रभात कुमार, पिंटू झा, अंशु कुमार, चंदन महतो, समेत दर्जनों युवाओं ने बांह में काला बिल्ला बांधकर आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली। युवाओं ने कहा पाकिस्तान की कायराना हड़कत है। सरकार से मांग करते हैं कि आतंकी हमके का करारा जवाब दे। जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम द...