गढ़वा, अप्रैल 24 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार की शाम श्रीराम सेना के तत्वावधान में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च चंदनी मोड़ से बाजार होते हुए नावाडीह मोड़ तक गया। मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को ले जनता में आक्रोश है। सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च के दौरान हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम, आतंकियों को फांसी दो सहित अन्य नारे लगा रहे थे। मार्च में शामिल श्रीराम सेना के अध्यक्ष पुरूषोतम कुमार, विश्व हिंदू परिषद ...