अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या, संवाददाता। आतंकी हमले की तारीख पर रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था अतिरिक्त रही। शुक्रवार की रात से ही नगर में प्रवेश करने वालों का परिचय पत्र देखा जाता रहा। शनिवार की सुबह अतिसंवेदनशील मार्गों और स्थलों पर पुलिस की चहल - कदमी तेज कर दी गई। शक होने पर लोगों से पूछताछ हुई। बम स्क्वायड कर्मी लोगों के सामान रखने वाले बैग इत्यादि तक को चेक किए। कुछ क्षेत्र में ड्रोन उड़ा कर भी जानकारी एकत्रित की गई। विशेष सुरक्षा व्यवस्था श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी रही। हालांकि दर्शन- पूजन और स्नान आदि की व्यवस्थाएं अन्य दिनों की तरह ही रहीं। सैकड़ों की संख्या में राजस्थान से दर्शन करने आए लोगों में एक सुरेश हाड़ौती कहते हैं कि पहली बार अयोध्या की धरती पर उन्होंने कदम रखा है। सुरक्षा कर्मियों द्वारा ही उन्हें आज के दिन आतंकी हम...