रांची, अगस्त 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। आतंकी हमले की आशंका को लेकर रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पांच से 20 अगस्त तक हाई अलर्ट पर है। इसके बाद मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देश के तहत इस अलर्ट को बढ़ाया जाएगा। एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक देश के अंदर सभी एयरपोर्ट पर आतंकी घटना की धमकी देने की जानकारी मिली है। लेकिन इसका कंटेंट क्या है, इस बारे में नहीं बताया गया है। फिलहाल 15 अगस्त को लेकर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। इसके मद्देनजर हर प्रकार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रांची एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बुधवार को बताया कि 20 अगस्त तक रांची एयरपोर्ट हाई अलर्ट है। आतंकी तत्वों की धमकी की खबर है। मंत्रालय स्तर से पूरी जानकारी मिलने पर अलर्ट की अवधि बढ़ाई जाएगी। आतंकी तत्वों ने 22 सितंबर से लेकर दो अक्तूबर तक सभी एयरपोर्ट को आंतकी हमले ...