रांची, मई 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने गुरुवार को कहा है कि भारत में आतंकी हमला हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत अपनी शर्तों पर जवाब देता रहेगा। प्रदीप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय किए हैं। पहला आतंकी हमला हुआ तो सेनाएं समय, तरीका तय करेंगी, दूसरा एटम बम की धमकियों से भारत डरने वाला नहीं व तीसरा आतंक के आकाओं व आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे। पाकिस्तान का स्टेट व नन स्टेट एक्टर वाला खेल नहीं चलेगा। सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने भारत के अप्रतिम शौर्य को देखा है। सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के पत्र मोईद पीरजादा ने हमले को पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका...