एटा, मई 26 -- एटा। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों और उनके अडडों को मिटाने वाले व्योमिका सिंह का जिले से नाता है। बहादुर बेटी व्योमिका सिंह की जिला एटा के मोहल्ला कटरा में ननिहाल है। इनकी मां की जिले में ही पढ़ाई की है। विंग कमांडर कई बार जिले में ननिहाल घूमने आई है साथ ही कुछ साल पहले मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को मारने वाले व्यामिका सिंह की उपलब्धि को जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है। जिले में आई विंग कमांडर की मौसी रजनी मौर्या पत्नी आरके सिंह ने उनके बचपन की यादों को ताजा किया साथ ही उनके बारे में विस्तार से बताया। नन्नूमल चौराहा स्थित सांई मंदिर पहुंची विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौसी रजनी मौर्या पत्नी स्वर्गीय आरके सिंह, भतीजे प्रवीन चन्द्रा बताते है कि विंग कमांडर व्योमिका सिंह की...