बागपत, अप्रैल 25 -- शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शोक सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व शिक्षकों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थनाएं की। विद्यार्थियों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की। गुरुवार को बड़ौत के लॉर्ड महावीरा अकैडमी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर नम आंखों से पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रधानाचार्य विक्रम सिंह दांगी व अन्य शिक्षकों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके अलावा वनस्थली पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने शिक्षकों सहित छात्रों सहित श्रद्धांजलि दी। हमले में मारे गए लोगों की आत्म...