शामली, अप्रैल 26 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई थाना भवन की और से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर नगर के मुख्य चौक पर 2 मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई थाना भवन के तत्वाधान मे नगर के व्यापारियों ने गुरुवार की देर शाम कैंडल मार्च निकाला इसके बाद कैंडल मार्च थाना भवन के चौक बाजार स्थित सब्जी मंडी में पहुंचा जहां पर सेनानी झंडा चौक स्थल पर मोमबत्ती लगाकर वह 2 मिनट का मोन रखकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सुधीर गर्ग ने कहा कि आतंकी हमला देश की आत्मा पर कुठाराघात है जिसके लिए हिंदुस्तान इस आतंकी ह...