विकासनगर, अप्रैल 23 -- पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर उत्तराखंड क्रांति दल ने डाकपत्थर रोड स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि दी। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले को कायरता की चरम सीमा बताते हुए इसे एक असहनीय एवं हृदय विदारक नरसंहार करार दिया। कहा कि केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेगी, पूरा देश उसका समर्थन करेगा। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि आंतकी घटना न केवल मानवता पर हमला है, बल्कि यह देश की अखंडता और शांति को चुनौती देने का घिनौना प्रयास है। पाकिस्तान द्वारा पोषित इन आतंकियों को अब जल्द से जल्द कठोर और निर्णायक उत्तर देना होगा। आखिर कब तक हमारे देश के जवान अपनी जानें गंवाते रहेंगे। कहा कि बहुत सहन कर लिया गया है, अब समय आ गया है कि देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए। कुकरेती ...