महाराजगंज, अप्रैल 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हर किसी में आक्रोश है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने इस घटना को कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय करार देते हुए कहा कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों पर जो आतंकवादी हमला हुआ है, वह बेहद कायरतापूर्ण घटना है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और शांति को चुनौती देने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह स्वयं जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी विदेश य...