गाज़ियाबाद, अप्रैल 30 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य है। भारत सरकार इसका करारा जवाब देगी। ये बातें उन्होंने बुधवार को नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव में कहीं। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले दो साल में पश्चिमांचल में बिजली के पुराने जर्जर तार बदलने के लिए लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं, रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम आरआरडीएस योजना के तहत दो साल के अंदर गाजियाबाद में 236 करोड़ रुपये के काम हुए हैं। मंत्री ने बताया कि लोनी में सीवर की नई लाइन डालने का काम चल रहा है। वहीं, खोड़ा में पेयजल आपूर्ति के लिए 140 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की गई है। मुरादनगर मे...