बागपत, अप्रैल 25 -- बड़ौत में उस समय माहौल गर्मा गया जब हिंदू युवा वाहिनी व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। बड़ौत-बिजरौल रोड स्थित जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के पास दर्जनों लोगों की मौजूदगी में पाकिस्तान के पुतले का जुलूस निकाला गया। वहीं हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर बड़ौत के मुख्य बाजार से होते हुए नेहरू मूर्ति चौराहे तक पाकिस्तान के शव की घसीटकर यात्रा निकाली। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले आग के हवाले कर दिया। यह प्रदर्शन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जगह जगह देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बड़ौत में एबीवीपी व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त...