प्रयागराज, अप्रैल 25 -- आसरा फाउंडेशन व व्यापार मंडल शहर पश्चिमी की ओर से शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, डॉ. श्लेष गौतम, मनीष घोष, राकेश जैन, सचिन केसरवानी आदि मौजूद रहे। वात्सल्य नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों ने कॉलेज परिसर में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। निदेशक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए एक गहरा आघात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...