धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की सभी 12 शाखाओं की ओर से गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी ने आतंकवादी हिंसा की कठोर निंदा की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच आतंकवादी घटना की घोर निंदा करता है। जो पहलगाम में हुआ वह कल कहीं भी हो सकता है। हिन्दुस्तान में रहकर भी बहुसंख्यक हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं। आतंकवादी मजहब के नाम पर हिन्दुस्तान में अशांति फैलाना चाहते हैं। श्रद्धांजलि सभा में कोल सिटी शाखा, झरिया शाखा, झरिया समृद्धि शाखा, भागा शाखा, केंदुआ शाखा, कतरास शाखा, बाघमारा, कोयलांचल शाखा, चास, चास उड़ान शाखा, दुग्धा, चंद्रपुरा शाखा के अध्यक्ष और सचिव समेत सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...