गोरखपुर, नवम्बर 18 -- शिवम सिंह गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और संवेदनशील अभियानों को तेजी व सुरक्षित तरीके से अंजाम देने के उद्देश्य से यूपी एटीएस और एसटीएफ को अब आधुनिकतम हथियारों से लैस किया जाएगा। इसके तहत शासन ने कॉर्नरशॉट हथियार प्रणाली सहित कई अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, कॉर्नरशॉट हथियार प्रणाली उन विशेष परिस्थितियों में उपयोगी होती है, जहां सुरक्षा बलों को बिना सीधे सामने आए किसी लक्ष्य पर नजर रखने या फायरिंग करने की आवश्यकता होती है। आतंकियों की छिपी हुई गतिविधियों, बंधक-रक्षा अभियानों, घनी आबादी वाले क्षेत्रों पर आधारित ऑपरेशंस और नाइट ऑपरेशन में यह प्रणाली बेहद कारगर साबित होती है। इस ...