नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर पुलिस अल-फलाह यूनिवर्सिटी से गायब चल रहे स्टाफ की कुंडली तैयार करेगी। वहीं, तकनीकी जांच के जरिए सभी स्टाफ की आरोपियों से संपर्क की जानकारी जुटा जाएगी, ताकि आतंकी साजिश का पूरा पर्दाफाश हो सके। मंगलवार को डीजीपी ओपी सिंह ने अल-फलहा यूनिवर्सिटी का मौका मुआयना किया था। उनके साथ सीआईडी प्रमुख सौरव सिंह और उनकी टीम भी साथ थी। उन्होंने यूनिवर्सिटी में करीब चार घंटे रहकर यूनिवर्सिटी स्टाफ, छात्र और मौलवी के परिवार से बातचीत की थी। इस दौरान उन्हें पता चला था कि कुछ स्टाफ गायब है। इस मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने पुलिस को गायब स्टाफ के बारे में जानकारी जुटाना का आदेश दिया था। अब पुलिस ने इस पहले से भी मामले की तह में जाना शुरू कर दिया है। पुलिस फैकल्टी स्टाफ से लेकर प्रशासनिक स्टाफ तक की सूची ...