नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ⁠केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शाह ने बैठक में जोर देकर कहा कि सर्दियां आ रही हैं। आतंकवादी बर्फबारी का फायदा उठाकर घुसपैठ न कर पाएं, इसके लिए हमारे सुरक्षा बल हर तरह से तैयार रहें। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के ठोस प्रयासों से जम्मू-कश्मीर में देश के दुश्मनों द्वारा पोषित आतंकवादी तंत्र लगभग समाप्त हो गया है। गृह मंत्री ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों को क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के किसी भी प्रयास को नाकाम करने...