नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के पतन को लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 'ढोंगी और आतंकी समर्थकों' ने उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची। हसीना ने यह भी कहा कि वह जल्द ही अपने देश लौटकर 'अपने लोगों के लिए न्याय दिलाने' का काम करेंगी। शेख हसीना ने यह बयान एक नई किताब 'इनशाल्लाह बांग्लादेश: द स्टोरी ऑफ एन अनफिनिश्ड रेवोल्यूशन' में दिया है, जिसे पत्रकार दीप हलदर, जयदीप मजूमदार और साहिदुल हसन खोकन ने लिखा है। यह किताब जगरनॉट बुक्स द्वारा प्रकाशित की जा रही है।मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, हसीना ने किताब में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें धोखेबाज बताया है। उन्होंने...