रायपुर, नवम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ ATS (एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड) ने रायपुर में दो लड़कों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) से कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार उनका मकसद कट्टरपंथी, जिहादी और हिंसक विचारधारा को बढ़ावा देते हुए देश को अस्थिर करना था। इस बात की जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि ATS ने पूरी तरह से जांच करने के बाद ही दोनों को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों पाकिस्तान में मौजूद ISIS मॉड्यूल के तहत काम कर रहे थे और फेक ID के जरिए सोशल मीडिया पर एक्टिव थे। साथ ही पुलिस ने बताया कि ऐसे सबूत भी सामने आए हैं जिनसे पता चलता है कि नाबालिगों को छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल बनाने के लिए मोटिवेट किया जा रहा था। उपमुख्...