लोहरदगा, जनवरी 22 -- आतंकी संगठन आईएसआईएस के पाकिस्तानी हैंडलर्स ने नए धर्मांतरितों को संगठन से जोड़ने और भारत में हिंसक वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी। झारखंड के लोहरदगा निवासी फैजान भी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम के जरिए आईएसआईएस के सैफुल्लाह और अब्दुल्ला जैसे बड़े आतंकियों के नेटवर्क का हिस्सा बना गया था। रांची एनआईए की ओर से हाल ही में झारखंड हाईकोर्ट में दिए हलफनामे में फैजान के आतंकी लिंक का खुलासा हुआ है। मकसद भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देना और युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करना था। फैजान अपने विदेशी आकाओं से बात करने के लिए डार्क वेब, टॉर ब्राउज़र और वीपीएन का इस्तेमाल करता था ताकि जांच एजेंसियों की पकड़ में ना आ सके। साल 2022 में फैजान ने पाकिस्तान के सलाफी मदनी की प्रोफाइल के जरिए टेलीग्राम लिंक मिला। इस ग्रुप को वॉल्फ,...