रांची, नवम्बर 14 -- झारखंड आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने प्रतिबंधित वैश्विक आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) से जुड़े पांच संदिग्धों के खिलाफ अपर न्यायायुक्त रांची-सह-विशेष न्यायाधीश एटीएस के न्यायालय में आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल कर दिया है। देश विरोधी साजिश रचने और अवैध हथियार रखने के आरोप में चार्जशीट दाखिल की गई। एटीएस ने तकनीकी साक्ष्यों, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनकी संलिप्तता की पुष्टि की है। यह मामला एटीएस थाना कांड संख्या 06/2025 के तहत दर्ज किया गया था, जिसमें शुरू में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक अभियुक्त को बाद में अप्राथमिकी अभियुक्त के रूप में शामिल किया गया। सभी पांचों अभियुक्त वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में हैं। एटीएस ने जिन पांच अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट...