आरा, नवम्बर 22 -- बिहिया (भोजपुर) , निज संवाददाता। आतंकी संगठन और लुधियाना में आईएसआई की ओर से संचालित आतंकी माड्यूल से भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हर्ष उर्फ झमन ओझा का कनेक्शन सामने आने से ग्रामीणों के साथ घर के लोग सकते में हैं। परिजनों और ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो पा रहा है कि कभी खर्च के लिए घर का सामान चोरी कर बेचने वाला हर्ष उर्फ झमन ओझा आज चंद पैसों के लालच में आतंकी संगठन से भी मिल सकता है। ऐसे में पुलिस के खुलासे के बाद ग्रामीण उसकी करतूतों से हैरान हैं। पंजाब पुलिस की छापेमारी और हर्ष उर्फ झमन ओझा की गिरफ्तारी बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस की ओर से 19 नवंबर को बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित घर से हर्ष उर्फ झमन ओझा को गिरफ्तार किया गया था। उ...