सुपौल, अप्रैल 27 -- नर्मिली, हन्दिुस्तान टीम। एसएसबी प्रशक्षिण केन्द्र आसनपुर कुपहा में शनिवार को 9वें बेसिक रक्रिूट ट्रेनिंग कोर्स (बीआरटीसी)का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 24 सप्ताह के प्रशक्षिण के बाद 33 जवान पासआउट हुए। डीआईजी संजय कुमार शर्मा ने परेड की सलामी ली और नव प्रशक्षिुओं के आत्मबल, अनुशासन और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि तैयार जवान अब आतंकवाद और नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह प्रशक्षिण 30 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ था। इसमें देश के 11 राज्यों से आए 33 प्रशक्षिुओं ने भाग लिया। प्रशक्षिण में हरियाणा और राजस्थान से 7-7, उत्तर प्रदेश से 6, महाराष्ट्र 5, मध्य प्रदेश से 2 और आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और केरल से एक-एक जवान शामिल थे। बताया कि परेड में भाग लिए ...