धनंजय चौहान, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर में आतंकी गतिविधियों के खुलासे के बाद परिस्थितियां लगातार बदल रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों की जांच का असर अब अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी साफ दिखने लगा है। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों में भगदड़ मच गई है। बताया जा रहा है कि 20 से 25 डॉक्टर सुरक्षा और तनावपूर्ण माहौल का हवाला देकर अपने घर लौट गए, जबकि कुछ चिकित्सकों ने नौकरी छोड़ना ही बेहतर समझा। इससे अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी हो गई है। मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिरोजपुर कला से खांसी, जुखाम, बुखार का इलाज कराने पहुंचे निर्मल ने बताया कि अस्पताल में पहले जैसी चहल-पहल अब नहीं दिखती। खांसी, जुखाम और बुखार जैसे सामान्य रोगों के मरीजों को भी बिना इलाज ही लौटना पड़ रहा है, क्योंकि वार्...