मेरठ, जून 19 -- मेरठ के फौजी राहुल को एटीएस ने एके-47 के कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान राहुल और उनकी टीम को आतंकी मुठभेड़-आर्मी ऑपरेशन के दौरान हथियार और कारतूस दिए जाते थे। राहुल ने इस दौरान कुछ कारतूसों की चोरी कर ली थी और इन्हें छिपाकर रख लिया। इन्हीं कारतूस को सामान में छिपाकर राहुल मेरठ ले आया। राहुल के घर पर भी एटीएस ने छानबीन की, लेकिन कोई अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला। ये भी पुष्टि हुई है कि कारतूस चोरी करने में केवल राहुल ही शामिल था और किसी अन्य का कोई हाथ इस काम में नहीं है। ऐसे में मुकदमा लखनऊ एटीएस थाने की जगह पल्लवपुरम थाने में दर्ज कराया गया। वहीं, इस मामले में आर्मी इंटेलीजेंस और आर्मी पुलिस राहुल से पूछताछ में लगी है। एके-47 कारतूसों की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है...