आदित्यपुर, मई 8 -- गम्हरिया, संवाददाता। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। बुधवार को पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह के नेतृत्व में टाटा कांड्रा मार्ग पर जुलूस निकाल कर भारत माता की जय का नारा लगाया गया। इस दौरान लोगों ने इस कार्रवाई की प्रशंसा की। कहा कि आतंकी संगठन को नष्ट करना प्रत्येक देश का दायित्व है। किंतु पाकिस्तान ने उसे पनाह देकर गुनाह किया है। भारत की इस कार्रवाई का पूरे देशवासी स्वागत करता है। इस अवसर पर कमलदेव राय, संतोष तिवारी, अमरेश ईश्वर, राज कुमार यादव, कार्तिक साह, श्याम सुंदर साह, रजनी तिवारी, मोती लाल पंडित, सुधीर प्रसाद, विंदेश्वरी झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...