देवरिया, मई 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। आतंकी शिविरों पर सेना की कार्रवाई पर खुशी जताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुभाष चौक पर पटाखा फोड़ कर जश्न मनाया। इस दौरान नेताओं भारत माता की जय व पाकिस्तान मुर्दाबाद की नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सेना ने जो पराक्रम दिखाया है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने जो संकल्प लिया था कि पहलगाम में जो आतंकवादियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी माता और बहनों के सिंदूर का लाज हम रखेंगे। आतंकवादियों का हमारी सेना निश्चित अंत करेगी जो आतंकवादियों को प्रश्रय दे रहा है पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारेंगे और पाकिस्तान को भी सबक सिखाएंगे आज हमारी सेना ने वह करके दिखाया। नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने कहा पहलगाम में जो हमारी बहनों के मांग का सिंद...