गंगापार, मई 7 -- पहलगाम हमले में हुए निरपराध नागरिकों की मौत का बदला मंगलवार की रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाकर भारतीय सेना ने ले लिया। जिस पर पूरे उरुवा ब्लॉक क्षेत्र में जगह जगह जश्न का माहौल रहा। सुबह जैसे ही लोगों को पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की जानकारी ग्रामीण नागरिकों पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया और भारतीय सेना द्वारा हुई जवाबी कार्रवाई की खुलेमन से तारीफ की। रामनगर बाजार में भाजपा उरुवा मंडल अध्यक्ष संजय केसरी की अगुवाई में दर्जनों भाजपाइयों और गांव के अनेक लोगों द्वारा पहलगाम हमले के बाद मंगलवार की रात को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत जबाबी कार्रवाई कर आतंकी ठिकानों के तबाह करने की जोरदार प्रसंसा की गई। हिंदुस्तान की तरफ से आतंकवादियों को तबाह कर उनके ठिकानों को ढेर कर दिए जाने के इस ज...