एटा, मई 7 -- सेना ने आपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई रात्रि में की है, जिसकी जानकारी होने पर जनपदवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने जगह-जगह आतिशबाजी चलाकर, मिष्ठान वितरित कर खुशी जतायी। लोगों ने सेना के समर्थन में हिन्दुस्तान जिंदाबाद, सेना जिंदाबाद नारे लगाए हैं। साथ ही पाकिस्तान से जबावी कार्रवाई होने की संभावना भी जताई है। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने केन्द्र सरकार, भारतीय सेना को सलाम किया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय चौक पर भारतीय सेना के पराक्रम पर आतिशबाजी चला कर हर्ष व्यक्त कर किया। केन्द्र सरकार को कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शिवांग गुप्ता, वीरेंद...