कुलगाम, मई 5 -- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अहरबल क्षेत्र में रविवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक, इम्तियाज अहमद मागरे का शव अदबल नाले से बरामद हुआ। युवक के परिवार ने इसे हिरासत में मौत का मामला बताते हुए सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि इम्तियाज को कुछ दिन पहले सेना ने हिरासत में लिया था। इस घटना ने स्थानीय लोगों और राजनीतिक नेताओं में आक्रोश पैदा कर दिया है, और मामले की न्यायिक जांच की मांग तेज हो गई है। वहीं पुलिस का दावा है कि मागरे ने खुद नदी में कूदकर अपनी जान दी थी और इस संबंध में एक वीडियो फुटेज भी जारी किया गया है।आतंकवादियों का सहयोग करने की बात कबूली पुलिस के अनुसार, इम्तियाज को कथित तौर पर आतंकवादियों का ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) होने के संदेह में हिरासत में लिया गया था। पुलिस का दावा है कि वह सुरक्षा बलों को...