मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के रामपुर तिराहा स्थित कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने दो दिन पहले पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही शहीद पर्यटकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। चौधरी संजीव तोमर ने कहा है कि पहलगाम में जो कायराना आंतकी हमला हुआ है, इस हमले में पूरा देश गम के माहौल में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमले में मृतकों को आर्थिक मदद भी दी जाए। इस मौके पर पवन त्यागी, निखिल चौधरी, अजय त्यागी, दीपक तोमर, शमशाद, अरुण, दीपक कमांडो, इरशाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...