टिहरी, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या पर एबीवीपी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे लश्कर और पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया है। उन्होंने केंद्र सरकार आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बुधवार को विद्यार्थी परिसर की चंबा इकाई के कार्यकर्ताओं ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल गेट पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। कहा कि अब आतंकी धर्म पूछकर लोगों को मार रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि पाकिस्तान हिंदुओं के खिलाफ साजिश रच रहा है। अभाविप ने केंद्र सरकार से इस घटना का बड़ा बदला लेने की मांग की है। कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं लगभग खत्म हो चुकी थी। वहां क...