शामली, अप्रैल 26 -- कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद जनपद में लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को शहर के व्यापारियों सर्राफा व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घटना में मारे गए पर्यटकों के प्रति गम और आंतकियों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। इस मुस्लिमों ने भी जुमे की नमाज के दौरान देश में अमन चैन की दुआ की। विभिन्न स्थानों पर आतंकवाद के पुतले दहन किए गए। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। शहर के मौहल्ला आजाद चौक स्थित मस्जिद कुरैशियान के इमाम मुफ़्ती मोहम्मद जुबैर क़ासमी ने जुमे की नमाज में कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को हुए नृशंस और रोंगटे खड़े कर देने वाले आतंकवादी हमले की कठोरतम शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दाेष नागरिकों पर एक कायराना वार...