श्रावस्ती, अप्रैल 25 -- श्रावस्ती, टीम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। आतंकी घटना के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले भर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान का पुतला फूंका। इसके साथ ही केन्द्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार में गुरुवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम नागरिकों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो, देश विरोधी ताकतों को जवाब दो जैसे नारों से बाजार को गुंजायमान कर दिया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य हरी...