मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- दिल्ली में लालकिले पर हाल ही में हुई आतंकी घटना को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रविवार को मुस्लिम पसमांदा समाज के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। घटना के विरोध में हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर व राष्ट्रीय प्रवक्ता रिजवान अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने अहिल्याबाई चौक पर एकत्र होकर आतंकवाद के पुतले का दहन कर अपना रोष व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि देश में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद, पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिफ मुनीर और हाफिज सईद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। प्रदर्शन में मौजूद सा...