मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- ग्राम पंचायत किशनपुर गांवड़ी में चंद्रशेखर आजाद द्वार से शिव मंदिर तक जरीफ मलिक एडवोकेट सदस्य पूर्व जिला पंचायत के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान केंद्र सरकार से मारे गए लोगों के परिवारों को सरकारी नौकरी और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। इस मौके पर गांव के तमाम युवाओं ने भाग लिया। पूर्व प्रधान कृपाल सिंह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनिस, मोहम्मद राजा, शफी, सलमान सेफी, मोहम्मद नबी, अहमद हसन, लाला अल्वी, फरमान मालिक, शादाब, कादिर मालिक, कपिल, अमित, शनि चौहान गौरभ चौहान प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। शिवसेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ठाकुरद्वारा । पहलगाम में पर्यटकों की नृशंस हत्या में आतंकवादियों के ‌खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर बालासाहे...