जहानाबाद, अप्रैल 23 -- करपी, निज संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में करपी में बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। भाजपा नेता पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद हो बर्बाद, आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो, आतंकवादियों को फांसी दो, समेत गगन भेदी नारे लगाते हुए स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। करपी के विभिन्न मोहल्ला से होते हुए जगदेव चौक पर पहुंचकर कैंडल मार्च सभा में तब्दील हो गया।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद हिंदुस्तान के प्रत्येक राज्य से लोग जम्मू कश्मीर घूमने जा रहे हैं। पर्यटन से स्थानीय लोगों को काफी लाभ हो रहा है। लेकिन पाकिस्तान समर्थित आतंक...