पलामू, अप्रैल 26 -- छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर सिटी में गुरुवार की देर शाम में पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान पाकिस्तान, आतंकवाद आदि के खिलाफ नारेबाजी की गई और भारत सरकार से आतंकवाद पर अंतिम चोट करने की मांग की गई। मार्च के उतरार्द्ध में पाकिस्तान का पुतला दहन कर पहलाम घटना में अकाल मौत का शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मार्च छतरपुर ठाकुरवादी से शुरू होकर जपला मोड होते हुए सरइडीह मोड तक गया और वापस जपला मोड पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। अरविंद गुप्ता, रितेश चन्द्रा, कुंदन पाठक, पंकज कुमार, ओमप्रकाश सोनी, सनी कुमार, सुरेंद्र चन्द्रवंशी, जयकुश प्रजापती आदि ने भी विषय रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...