हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के विरोध में शुक्रवार को आर्य वीर दल ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। आतंकवाद एवं उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। महर्षि दयानंद द्वारा स्थापित आर्य समाज एवं समाज का युवा संगठन सार्वदेशिक आर्य वीर दल के प्रधान रामबिहारी शुक्ला के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों की धर्म पूछ कर मात्र हिंदू होने के आधार पर निर्मम हत्या बिल्कुल ही क्षम्य नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की है कि बार-बार आतंकवादियों एवं उनके संरक्षण कर्ताओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में ऐसी जगन्य घटना...