मथुरा, मई 5 -- वृंदावन, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में मंदिरों की नगरी वृंदावन में आज सोमवार को वृंदावन बंद का आव्हान किया गया है। नगर के सप्त देवालयों में शामिल प्रमुख प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के पट भी नहीं खुलेंगे। आतंकी घटना के विरोध में पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश का कोई मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ बंद रहेगा। मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर हमारे भारतीयों की हत्या किया जाना निंदनीय व कायरतापूर्ण कार्य था। इसके विरोध में हमारा मंदिर सोमवार को पूरे दिन बंद रहेगा। प्रातःकालीन सेवा पूजा क्रम में आम भक्त ठाकुरजी के दर्शन से वंचित रहेगें। सेवायत आचार्य पूर्ण च...