अररिया, अप्रैल 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए भीषण नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में अधिवक्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। हाल ही में हुए इस नृशंस हमले में भारत और विदेश के कुल 28 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हुए सिविल कोर्ट फारबिसगंज के अधिवक्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसकी अगुवाई बार एवं एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया। धरना के दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और निर्दोष लोगों की शहादत का बदला लिया जाए। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेशचंद्...