रामपुर, अक्टूबर 25 -- आतंकी गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के कासिम अली के पकड़े जाने के बाद से अभ भी खुफिया विभाग अलर्ट है। गांव और सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर नजर बनाए हुए है। लगभग एक माह पूर्व खजुरिया थाना क्षेत्र के गांव सराय कदीम में यूपी एटीएस द्वारा छापा मारा गया था। एटीएस ने यहां से गांव निवासी कासिम अली पुत्र बब्बू शाह को अरेस्ट किया था और उसे अपने साथ लखनऊ ले गई थी। एटीएस का कहना था कि हिरासत में लिया गया युवक आतंकी गतिविधियों में शामिल है। उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर मुजाहिदीन आर्मी बनाई और लोकतान्त्रिक व्यवस्था को खत्म करने की योजना बना रहा था। वह कट्टरपंथी पाकिस्तानी संगठनो से प्रभावित होकर भारत मे हिंसात्मक रुख अख्तियार कर देश विरोधी कार्यों को अंजाम दे रहा था। साथ ही सोशल मीडिया ग्रुप्स के माध्यम से ऑडियो चै...