मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा की। अपरिहार्य कारणों से डीआईजी इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। मंडलायुक्त ने सभी एसएसपी से कहा कि वह आतंकी गतिविधां न पनपने दें। कहीं कोई कनेक्शन है उसे तलाशें। शांति सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है। मंडलायुक्त ने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट ने सभी को दहला दिया है। अमरोहा के दो लोगों की जान गई। आतंकियों के पूर्व में मंडल से कनेक्शन को खंगालें। कोई स्लीपिंग माड्यूल है उस तक पहुंचें। पुलिस इस मामले में किसी भी तरह की गलती न करे। आतंकी कनेक्शन तलाशने में लापरवाही नहीं करे। किसी भी सूरत में आतंकी गतिविधियां न पनपने दें। प्रत्येक जिले में विशेष सतर्कता बरती जाए। मंडलायुक्त ने वीसी के माध्यम से भी जो अफसर जुड़े उन सभी से कहा कि ला एण्ड आर्ड...