देवरिया, जून 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की करतूतों को उजागर करने के उपरांत बुधवार को देवरिया पहुंचे सदर शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियों को लेकर पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। वैश्विक स्तर पर लगभग सभी देशों ने पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों की कड़ी आलोचना की है तथा भारत की सैनिक कार्यवाही को सराहा है। वे पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई सैन्य कार्रवाई की वैश्विक स्तर पर अमेरिका, ब्राजील सहित अन्य देशों की सहमति मिली है। विदेशों में भी आतंकवाद के खिलाफ भरपूर समर्थन मिला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा में किसी से क...