मुरादाबाद, मार्च 8 -- सालों से फरार हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उल्फत को शनिवार को कड़ी सुरक्षा में न्यायिक मजिस्ट्रेट एसीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा ने आतंकी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। यूपी एटीएस और पुलिस ने फरार आतंकी को पकड़ा। इससे पहले आतंकी जमानत पर रिहा होने के बाद फरार हो गया। आज एटीएस और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...