नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पाकिस्तान की हुकूमत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो पाकिस्तान या उसकी अवाम के खिलाफ नहीं बोल रहे, बल्कि उन लोगों के खिलाफ हैं जो आतंक का बचाव करते हैं और मासूमों के कत्ल पर चुप रहते हैं।दानिश कनेरिया ने खोली पाक सरकार की पोल कनेरिया ने सोशल मीडिया पर बयान देते हुए कहा, "मैं पाकिस्तान की अवाम के खिलाफ नहीं हूं। दरअसल, सबसे ज्यादा तकलीफ उन्हीं मासूमों को होती है, जो बरसों से आतंकवाद का शिकार बनते आ रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों को ऐसे लीडर चाहिए जो अमन और इंसानियत के लिए खड़े हों, ना कि आतंकियों को पनाह दें या उनके जुल्म पर खामोश रहें।"मेरे साथ भी हुआ पहलगाम जैसा सुलूक: दानिश कनेरिया उन्हो...