नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आतंकियों और ड्रग्स तस्करों के गठजोड़ का खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि गिरोह कनाडा में मौजूद आतंकवादी लखविंदर उर्फ ​​लांडा सहित कई संदिग्धों के नेटवर्क से जुड़ा है। पुलिस ने एक महिला समेत गिरोह के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरोह का संचालन अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत से कर रहे थे। कई राज्यों में छापेमारी के बाद पुलिस ने इस बड़े सिंडिकेट के 10 गुर्गों को दबोचा है।कश्मीर, पंजाब से लेकर NCR तक नेटवर्क इनका नेटवर्क जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मेवात और दिल्ली-एनसीआर तक फैला था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा- गिरोह के खिलाफ अभियान फरवरी में शुरू हुआ था। डिलीवरी जल विहार, लाजपत नगर में होनी थी। कश्मीर के एक शख्स के पास से एक किलो...