संभल, अप्रैल 28 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर आशीष गुप्ता को सौंपकर आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार के बरामदे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश में इस आतंकी घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे आतंकी इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिमाकत न कर सकें। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के जिम्मेदार दहशतगर्त संगठन लश्कर ए तैयबा पर बड़ी कार्रवा...